उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

प्लॉटिंग की नियत से 82 आम लीची के वृक्षो को काटने वालो के खिलाफ हुआ मुकदमा।

ख़बर शेयर करें

रामनगर:रामनगर के फलपट्टी क्षेत्र में आम व लीची के पेड़ों को काटकर अवैध प्लाटिंग करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों ने बौर देने के कगार पर खड़े आम व लीची के पेड़ों को कटवा कर प्लाटिंग शुरू कर दी है। पुलिस व प्रशासन आरोपियों की घेराबंदी में जुटे हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने जन सेवाओं में सुधार के लिए सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश।

बीते दिनों बुधवार को तेलीपुरा में आम व लीची के पेड़ काटे जाने की सूचना वन विभाग को मिली थी। टीम बीते बुधवार को घटना स्थल पर गई। तराई पश्चिम वन प्रभाग के डीएफओ बलवंत शाही ने बताया कि मौके पर जांच की गई तो एक एक कर 82 पेड़ आम व लीची के काटे जाने का मामला सामने आया। उन्हेांने बताया कि लकड़ी को कब्जे में ले लिया गया। हालांकि पटवारी आरीफ हुसैन ने भी मौका मुआयना किया। टीम जांच रिपोर्ट बना रही है। 

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा मार्ग पर मिलेगा स्वच्छ शुद्ध भोजन और सिंगल यूज प्लास्टिक से लेकर तेल, नमक, चीनी का प्रयोग कम करने में सहयोग करेंगे होटल कारोबारी

कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि मामले में लाला शांति कुमार रामनगर, हाजी अंसार काशीपुर, असलम रामनगर,हवीबुर रहमान, अमजद निवासी रामनगर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।