उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

पुलिस हिरासत में आरोपी सिपाही व साथी एसएसपी ने दिए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश,बाजपुर पान खोखा संचालक की मौत का मामला।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-बाजपुर बुधवार की रात को पान खोका संचालक से थाना बाजपुर में तैनात पुलिसकर्मी और उसके दो साथियों से सिगरेट और पान के पैसे माँगने पर हुए मामूली विवाद केे दौरान कार की चपेट में आने से खोखा संचालक की मौत हो गयी।जिसके बाद हुए हंगामे के बाद एसएसपी के निर्देश पर सिपाही सहित अन्य दो लोगो के खिलाफ हत्या और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जाँच काशीपुर कोतवाल को सौंप दी गयी हैं

बता दे कि ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र में बीते बुधवार की देर रात को पान के खोका संचालक से बाजपुर थाने में तैनात सिपाही व उसके दो साथियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया।विवाद बढ़ता देख खोखा संचालक गौरव रुहेला का भाई अजय भी मौके पर पहुँच गया।इसी दौरान गौरव सिपाही की कार की चपेट में आ गया।उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।जिसके बाद स्थानीय लोगो ने जमकर हंगामा काटा और कोतवाली बाजपुर में मृतक का सजीव रख कर प्रदर्शन किया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की माँग करने लगे।हंगामे की सूचना पर एसपी काशीपुर सहित तमाम फोर्स भी थाने में पहुच गयी। जिसके बाद रात्रि लगभग 2 बजे एसएसपी दलीप सिंह कुँवर भी कोतवली पहुच गए। एसएसपी के निर्देश के बाद मृतक के भाई की तहरीर पर सिपाही प्रवीण थाना बाजपुर, गौरव राठौर निवासी बाजपुर, जीवन निवासी नैनीताल के खिलाफ 302, 504, 506 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही एसएसपी ने मामले की जाच काशीपुर के कोतवाल को सौपी है। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही की जा रही है।एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बताया कि बाजपुर क्षेत्र अंतर्गत जो दुखद घटना घटित हुई है उसके संबंध में मृतक के भाई अजय रुहेला निवासी बाजपुर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा 302, 504, 506, आईपीसी बनाम कांस्टेबल प्रवीण थाना बाजपुर, गौरव राठौर निवासी बाजपुर, जीवन निवासी नैनीताल,अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है, तीनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है । वर्तमान में पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण की पारदर्शिता के कारण मामले की विवेचना एसएचओ काशीपुर संजय पाठक द्वारा निष्पक्ष रूप से की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने यूएसडीएमए के नव वर्ष कैलेण्डर का किया विमोचन और 04 पिकअप वाहनों को दिखाई हरी झंडी