उत्तराखंडगढ़वालहरिद्वार

रहस्मयी ढंग से लापता हुई माँ की तलाश में एक वर्ष से भटक रही बेटी।

ख़बर शेयर करें
देखिये वीडियो।

हरिद्वार/रुड़की।रहस्मयी ढंग से लापता हुई माँ की तलाश में दरबदर भटक रही मासूम बेटी को अब तक इंसाफ नही मिला।कानून के मुहाफिज़ो के भी दरवाजे खटखटाये परन्तु कुछ हासिल न हो सका।मासूम बेटी अपनी माँ को एक साल से तलाश कर रही है।आखिरकार थक हार कर एक बार फिर पुलिस की शरण मे किसान नेता के साथ बेटी ने सहायक पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के यहाँ गुहार लगायी है।जहाँ पीड़ित बेटी को निष्पक्ष जाँच का आश्वासन मिला है।

बता दे कि ग्राम बेलड़ा निवासी अनिता नामक महिला 11 माह पूर्व सन्दिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी।काफी तलाश के बाद भी महिला का पता न चल सका।जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली रुड़की में गुमशुदगी दर्ज करायी।पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमे में तरमीम कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

गुमशुदा की बेटी ने गाँव के पूर्व ग्राम प्रधान सचिन,अमित कुमार व विपुल पर आरोप लगाते हुए अपनी माँ के लापता होने में इन तीनो का हाथ होने का आरोप लगाया है।पीड़ित बेटी प्रीति का आरोप है कि उसकी माँ पूर्व प्रधान सचिन के घर गयी थी।प्रीति जब माँ को घर से बुलाने गयी थी,तो माँ ने कहा था के तू जा में अभी आ रही हूँ।काफी इंतज़ार के बाद माँ घर नही लौटी।प्रीति फिर पूर्व ग्राम प्रधान के घर माँ को पूछने पहुँची तो उसने कहा तेरी माँ ने नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली है।जिस समय की यह घटना है उस समय नहर बंद थी।प्रीति का कहना है कि एक वर्ष बाद भी,न तो उसकी माँ का पता चला है और न ही उसकी माँ का शव आज तक नदी से मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

प्रीति का कहना है कि उसने इस मामले में थाने में अपनी माँ की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।और अपना शक पूर्व प्रधान उसके सहयोगियों पर जताया था परन्तु कोई सुनवाई न हो सकी।जिसके पीड़ित परिवार ने इस मामले को लेकर राजधानी देहरादून तक चक्कर लगाये परन्तु कुछ हासिल न हो सहा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

पीड़ित बेटी प्रीति ने भारतीय किसान यूनियन के नेता पदम् सिंह रोड के साथ रुड़की एडिशनल एसपी रेखा यादव से मिलकर पूरे घटना क्रम से अवगत कराया।जिसके बाद एडिशनल एसपी रेखा यादव द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

सहायक पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने निष्पक्ष जाँच का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया है।अब देखना है कि इस मामले में पुलिस कितनी गहनता से जाँच करती है,और हकीकत को कितनी जल्दी सामने लाती है।