उत्तराखंडकुमाऊंकोरोनाचम्पावत

शारदीय नवरात्रे शुरू होने एक दिन पहले पूर्णागिरी धाम में कोरोना की दस्तक से प्रबन्धन समिति व श्रद्धालुओ में छायी मायूसी।

ख़बर शेयर करें

टनकपुर-कल से शारदीय नवरात्रे शुरू होने जा रहे है।वही पूर्णागिरि मन्दिर क्षेत्र में मन्दिर पुजारियों व मन्दिर समिति के सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कम्प मच गया।जिससे पुजारी वर्ग के माथे पर चिंता की लकीरें खींची हुई है।

पूर्णागिरी धाम

आपको बता दे कि शारदीय नवरात्रों में श्रद्धालुओं के लिए मन्दिर खोले जाने से पहले स्वास्थ विभाग द्वारा मंदिर क्षेत्र में पुजारियों,दुकानदारों व मंदिर समिति के सदस्यों के मिलाकर 250 लोगो के सैम्पल्स लिए गये थे ।आज इनकी रिपोर्ट आने पर 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है।जिसके बाद इन सभी 17 लोगो को स्वास्थ विभाग ने आइसोलेट कर दिया तथा इनके संपर्क में आये लोगो हिस्ट्री निकाली जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दंत चिकित्साधिकारियों की वर्षों पुरानी मांग पर उत्तराखंड सरकार ने लगाई मुहर।

गौरतलब है कि कोरोना काल के चलते पूर्णागिरि धाम काफी लंबे समय से बन्द था।शारदीय नवरात्रों पर श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जगी थी कि इससे पहले कोरोना की दस्तक ने पुजारियों, दुकानदारों समेत भक्तो के चेहरों पर मायूसी ला दी है।वही 17 लोगो के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ महकमा भी चुकन्ना हो गया है।