उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

अधिवक्ता की बाइक चोरी और शहर मे बढ़ रही चोरियों की घटनाओ का खुलासा व अंकुश लगाने के लिए अधिवक्ताओं के शिष्टमंडल ने कोतवाल को सौपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):आधी रात को चोर अधिवक्ता के घर के बाहर से बाइक चुरा ले गये।अधिवक्ता द्वारा कोतवाली रामनगर मे बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करायी गयी 48घन्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस अज्ञात बाइक चोर का पता लगाने मे नाकाम रही।जिस कारण रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल रामनगर कोतवाल से मिलकर शहर मे बढ़ रही चोरियो पर अंकुश लगाने के लिए ज्ञापन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने रोडवेज को प्राप्त 30 नई बसों के शीघ्र संचालन के निर्देश

बता दे कि अधिवक्ता प्रबल बंसल की बाइक 10 अगस्त की रात को 01बजे के लगभग पंजाबी कॉलोनी भवानीगंज स्थित घर से चोरी हो गयी थी।अधीवक्ता द्वारा बाइक चोरी की शिकायत कोतवाली मे दर्ज करा दी गयी थी।बावजूद इसके 48 घन्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरो का सुराग पता न लगा सकी। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज़ रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल बार एसोसिएशन अध्यक्ष पूरन पांडे के नेतृत्व में रामनगर कोतवाल अरुण सैनी से मिला और उन्हें अपनी शिकायत से अवगत कर शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए ज्ञापन दिया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में किया प्रतिभाग

जिसका संज्ञान लेते हुए कोतवाल अरुण सैनी ने अधिवक्ताओ को भरोसा दिलाया गया कि बहुत जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा व अन्य चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जाएगा।अधिवक्ताओ के शिष्टमंडल मे अधिवक्ता पुरन चंद्र पांडे, प्रबल बंसल, गौरव गोला, नावेद सैफ़ी, विशाल रस्तोगी,  गुलरेज रजा, लईक अहमद, भोपाल सिंह रावत, मनु अग्रवाल, विक्रम भट्ट, फैज़ुल हक, तालिब हुसैन, आरिश सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।