उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंविवाद

मैट्रोपोलिस सिटी सोसायटी के लोगो द्वारा प्रबंधन समिति से हिसाब माँगने पर एक पदाधिकारी ने खोया आपा कॉलोनी वासियो को कौआ बोला हुआ हंगामा

ख़बर शेयर करें


रुद्रपुर- मैट्रोपोलिस सिटी में वार्षिक आय व्यय को लेकर हुई बैठक में मैनेजमेंट कमेटी और स्थानीय लोगो मे खूब हंगामा हुआ ।जिस दौरान समिति के एक पदाधिकारी ने आवेश में आकर बैठक में मौजूद लोगों को कौआ की संज्ञा दे डाली।जिस पर बैठक में मौजूद लोग भड़क गये।

देखे वीडियो।

मैट्रोपोलिस सिटी कॉलोनी में देख-रेख के लिए बनी वेलफेयर समिति की वार्षिक बैठक चल रही थी ।इस बैठक में कॉलोनी निवासियो के सामने आय-व्यय का ब्यौरा समिति ने रखना था।बैठक में आरोप प्रत्यारोप का हँगामेदार दौर चल रहा था।तभी समिति के एक पदाधिकारी ने उठ कर आवेश में स्थानीय लोगो को कौआ बोल दिया।जिसके बाद बैठक में मौजूद स्थानीय लोग भड़क गये।लोगो को कौआ बोलने वाले शख्स का नाम  दलीप सिंह  जोकि  मेट्रोपोलिस  वेल वेल सोसाइटी में पदाधिकारियों है,वही सिडकुल की एक फैक्ट्री में ऊँची पोस्ट पर तैनात है।उधर कालोनी के निवासी डॉक्टर किशोर चंदोला ने इस मामले में कहा कि बैठक के दौरान  मेट्रोपोलिशवासियों को  कौआ बोलना एक निदनीय है। हिसाब मांगने पर उपस्थित लोगों को कौऐ बनोंगे की आवाज बोल रहा है जो बहुत बहुत निंदनीय है, कॉलोनी वासियों को कौआ बोल रहा इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी होनी चाहिए। इस तरह का बयान देकर कालोनीवासियों का अपमान किया है। वेलफेयर के उक्त पदाधिकारी को तत्काल पद से मुक्त कर देना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली