उत्तराखंडदेहरादून

दसवीं पास युवाओं के लिए नोकरी पाने का सुनहरा अवसर एसएसबी ने निकाली बम्पर भर्तियाँ।

ख़बर शेयर करें


देेेहरादून-उत्तराखण्ड में 10वी पास युवाओं के लिए सरकारी नोकरी पाने का सुनहरा मौका आया है।दसवीं पास युवाओं के लिए सशस्त्र सीमा बल द्वारा बम्पर भर्तियाँ निकाली गयी है।सशस्त्र सीमा बल ने 10वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल के विभिन्न पदों पर भर्ती निकली हैं।एसएसबी के 1552 पदों के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2020 है।इच्छुक अभियार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
।शैक्षिक योग्यता
10th Pass।
पदों का नाम व संख्या
पदों की संख्या – 1522 पद
पदों का नाम-

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

कांस्टेबल (ड्राइवर) केवल पुरुष के लिए – 574

कांस्टेबल (प्रयोगशाला सहायक) – 21

कांस्टेबल (पशु चिकित्सा) – 161

कांस्टेबल (अयाह) महिला केवल – 05

कांस्टेबल (बढ़ई) – 03

कांस्टेबल (प्लम्बर) – 01

कांस्टेबल (पेंटर) – 12

कांस्टेबल (दर्जी) – 20

कांस्टेबल (मोची) – 20

कांस्टेबल (गार्डनर) – 09

कांस्टेबल (कुक) पुरुष – 232

कांस्टेबल (कुक) महिला – 26

कांस्टेबल (वाशरमैन) पुरुष – 92

कांस्टेबल (वाशरमैन) महिला – 28

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

कांस्टेबल (नाई) पुरुष – 75

कांस्टेबल (नाई) महिला – 12

कांस्टेबल (सफाईवाला) पुरुष – 89

कांस्टेबल (सफाईवाला) महिला – 28

कांस्टेबल (जल वाहक) पुरुष – 101

कांस्टेबल (जल वाहक) महिला -12

कांस्टेबल (वेटर) पुरुष – 01

आवेदन की अंतिम तिथि
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 21-11-2020
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 20-12-2020
आयु सीमा
आयु 21 से 27 वर्ष (पोस्ट 1), 18 से 25 वर्ष (पोस्ट 2-6)।
शारीरिक मानक परीक्षण
ऊंचाई: Male: 170 cm, Female: 157 cm
छाती: Male: 80-85 cm, Female: N/A
सिलेक्शन कैसे होगा
इस सरकारी नौकरी में लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
सैलरी कितनी मिलेगी
वेतनमान 21,700 – 69,100/- रहेगा।
आवेदन कैसे करें
पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन फीस
General/ OBC: 100/- and SC/ ST: Nil
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
https://onlinedatafiles.s3.amazonaws.com/ssb_advt_338_2018/CORRIGENDUM_338_2018_CTs.pdf
आवेदन के लिए क्लिक करें
https://applyssb.com/SSBOnlineV1/applicationAfterIndex