
कालाढूंगी। वीकेंड पर नैनीताल घूमने आए गाजियाबाद के एक परिवार के लिए शुक्रवार सुबह की शुरुआत दुखद घटना में बदल गई। बाजपुर मार्ग पर गडप्पू चेकपोस्ट से करीब दो किलोमीटर आगे, UP 14 GN 4349 नंबर की टाटा टियागो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए, जिनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं।

वीकेंड ट्रिप पर निकला परिवार हादसे का शिकार
कार में चार बड़े और दो छोटे बच्चे सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत दौड़े और घायलों को कार से बाहर निकालने में मदद की। पुलिस और 108 एम्बुलेंस को तुरंत सूचना दी गई।
कालाढूंगी पुलिस के अनुसार, सभी मृतक और घायल गाजियाबाद के सिहानी क्षेत्र के निवासी हैं। परिवार शुक्रवार तड़के ही नैनीताल घूमने निकला था।
दुर्घटना में दो की मौत, पांच घायल
मौके पर ही प्रदीप यादव (28) और राहुल (18) की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद CHC कालाढूंगी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।मृतक प्रदीप और राहुल जीजा साले बताए जा रहे हैं।
घायलों में शामिल हैं:
विवेक यादव (23)
दीपांशु (निवासी नगला सुदमा, थाना बेवर, जिला मैनपुरी)
ज्योति (27), प्रदीप यादव की पत्नी
अन्नईया उर्फ परी (3 साल 6 महीने)
किट्टू (1.5 साल)
सभी का इलाज बाजपुर के अस्पताल में जारी है।
गडप्पू चेकपोस्ट के पास हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि कार के मालिक बिट्टू और पड़ोसी विक्रांत डागर को घटना की जानकारी दे दी गई है। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन सड़क से हटाकर गडप्पू चेकपोस्ट पर खड़ा किया गया। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दर्दनाक हादसे से दहला इलाका
स्थानीय लोगों ने कहा कि बाजपुर मार्ग पर तेज रफ्तार और सुबह की धुंध इस तरह की दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण हैं। पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से वाहन सावधानीपूर्वक चलाने की अपील की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




