उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनसमस्या

घर में छिपे गुलदार को खोजने गयी वन विभाग की टीम पर गुलदार का हमला रेंज अधिकारी घायल,देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश।रिहाइशी इलाके में गुलदार की मौजूदगी से हड़कम्प मचा हुआ है।सूचना पाकर पहुँची वन विभाग की टीम ने घर छिपे  गुलदार का रेस्क्यू करने का प्रयास किया परन्तु गुलदार ने रेज अधिकारी पर हमला कर घायल कर दिया और भाग गया।जिसकी तलाश में वन विभाग की टीम जुटी है।मामला मीरानागर गली नम्बर 14 का है।

देखिये वीडियो।

मीरा नगर के रिहाइशी इलाके में एक गुलदार की दस्तक से लोगो मे दहशत बनी हुई है।गुलदार को एक मकान में छिपे होने की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची,और गुलदार की तलाश शुरू कर दी।खोजबीन के दौरान वन विभाग की टीम को पता चला कि गुलदार मीरानागर गली नम्बर 14 स्थित नंदकिशोर त्यागी के घर में छिपा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

वन विभाग टीम तुरन्त गुलदार का रेस्क्यू करने उक्त मकान में पहुँची।रेंज अधिकारी ऋषिकेश ललित मोहन सिंह नेगी पर मकान के भीतर घुसे गुलदार ने झपट्टा मारकर घायल कर दिया।गुलदार के इस हमले में रेंज अधिकारी के चेहरे और हाथ में चोटे आयी है।इसके बाद मकान की दीवार फाँद कर गुलदार भाग गया और बगीचे में छिप गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

गुलदार के हमले में घायल रेंज अधिकारी को एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए ले जाया गया है।वही गुलदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बावजूद इसके अभी तक गुलदार का रेस्क्यू करने में वन विभाग को सफलता नही मिली है।गुलदार की दस्तक ने स्थानीय लोगो की नींदे उड़ा दी है।लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे है।