रामनगर-कोरोना संक्रमण का खतरा हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा।जिसके चलते सुरक्षा के लिहाज से आज शुक्रवार को मकर सक्रांति के पर्व पर गर्जिया मंदिर परिसर पर लगने वाले मेले पर स्थानीय प्रशासन ने पूरी तरह प्रतिबन्ध लगा दिया है।
मंदिर समिति के सचिव डॉ देवीदत्त दानी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गर्जिया मंदिर में लगने वाले मेले को स्थगित कर दिया गया है लोगों से अपील है कि मंदिर परिसर में न जाने की अपील की।
एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। बताया कि आज शुक्रवार मकर सक्रांति के दिन गर्जिया देवी मंदिर रामनगर के मुख्य द्वार एवं नदी व नदी के किनारे किसी भी प्रकार की आवाजाही पर रोक लगाते हुये परिसर में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत भीड़भाड़ वाले स्थानों मैं जाने से बचे और सुरक्षित रहे। शासन प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों का पालन करें।उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें