ऊधमसिंह नगर-रुद्रपुर के रेलवे स्टेशन के निकट तमंचे की नोक पर बाइक सवारों द्वारा 23 दिसम्बर को दिन दहाड़े हुई लूट की घटना का ऊधमसिंह नगर पुलिस खुलासा करते हुए। चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से लूटी हुई रकम में से 3 लाख 49 हज़ार रुपया बरामद हुआ।लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।चारो अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जबकि एकअभियुक्त अभी भी फरार है जिनको पकड़ने के लिए पुलिस के प्रयास जारी है।
बता दे कि 23 दिसम्बर को रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के निकट सचिन शर्मा से बाइक सवार 3 अज्ञात बदमाश तमंचे की नोक पर 5 लाख रुपये से अधिक कैश लूट कर फरार हो गये थे।वादी सचिन शर्मा ने कोतवाली रुद्रपुर में इसकी रिपोर्ट दर्ज करायी।पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुँवर के निर्देशानुसार रुद्रपुर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी।पुलिस टीम द्वारा आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जिसमे लूट कर बाइक से भाग रहे तीन बदमाश कैप्चर हुए।
जिसके बाद इन बदमाशो को पकड़ने के लिए अपना सूचना तंत्र एक्टिवेट किया।पुलिस की माने तो मुखबिर की सूचना पर एलाइंस किंग्स गेट एवं पामग्रीन कॉलोनी गेट के पास से चार अभियुक्त चंदशेखर उर्फ चंदू,निवासी एलाइंस किंग्स स्टेट कॉलोनी रुद्रपुर,एशप्रीत सिंह उर्फ ऐश निवासी निकट डिबड़ीबा मस्जिद के पास बिलासपुर यूपी रामपुर,हरमनसिंह निवासी डिबडिबा बिजली घर बिलासपुर यूपी रामपुर,रोहित निवासी भूरारानी को गिरफ्तार किया है।इनके पास से लूट 3 लाख 49 हज़ार रुपये बरामद किए है।लूट की घटना में प्रयुक्त काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल बरामद की है।जबकि एक अभियुक्त निवासी इंद्रा कॉलोनी गली नम्बर 6 अमन पांडे फरार है।पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी रोहित जो एमाजोन कम्पनी में काम करता है उसने हरमनप्रीत,चन्द्रशेखर और अमन पांडे को लूट की वारदात की प्लानिग की और तीनों लूट की घटना को अंजाम देने को कहा।उसके बाद 23 दिसम्बर को चारों प्लानिग अनुसार रेलवे स्टेशन पहुँचे और सचिन शर्मा काइंतज़ार करने लगे।सचिव एमाज़ोन की नगदी और रेलवे विभाग की नगदी प्राप्त कर बैंक में जमा करने जा रहा था।निकट ही सूनसान जगह पर मौका देख तमंचे की नोक पर 5 लाख 35 हज़ार 3सौ 53 रुपये की नगदी लूट कर फरार हो गये।सचिन की मोटर साइकिल की चाबी छीन ली और कही फेक दी।तीनो अभियुक्त भूरा रानी होते हुए दिनेशपुर पहुँचे।बावजूद इसके इन चारों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए कोतवाली पुलिस ने आज खुलासा किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।जबकि फरार आरोपी को अमन पांडे की तलाश में पुलिस जुटी है।अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीमे शामिल,एसएचओ नित्यानाद पन्त,उपनिरीक्षक,महेशकांडपाल, केजी मठपाल,भगवान गिरी गोस्वामी,पंकज मेहर,पंकज कुमार,प्रदीप कुमार,कानिoगणेश पांडे,विमल कुमार,भूपेंद्र रावत,कृष्ण चन्द्र नेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें