कुमाऊंक्राइमनैनीताल

अवैध रूप से वाहन में छिपा कर ले जायी जा रही अँग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

ख़बर शेयर करें


रामनगर-पुलिस को अंग्रेजी शराब की 120 बोतले अवैध रूप से चार पहिया वाहन में छिपा कर ले जा रहे एक व्यक्ति को काशीपुर रोड से गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया व्यक्ति सतेंद्र सिंह काशीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
बता दे कि आज सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति अपने महिंद्रा वाहन संख्या यूके टीए 18-0485 में अंग्रेजी शराब परिवहन करके काशीपुर ले जा रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस ने हरकत में आते हुए उक्त वाहन को काशीपुर रोड शिवलालपुर चुंगी से थोड़ा आगे एक निजी स्कूल के पास रोक लिया गया।वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को 120 अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेग की बोतले छीपी मिली।शराब के साथ पकड़ा गया वाहन चालक सतेंद्र सिंह पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी ग्राम दोहरी,परसा,सांडखेड़ा थाना आईटीआई काशीपुर जनपद उधमसिंह नगर का रहने वाला है।पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अंतर्गत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।पुलिस की इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक केसी0जोशी के नेतृत्व में कॉ०हेमंत सिंह और नसीम अहमद शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।