उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

सड़क पार कर रहे बाघ को तेजगति से जा रही कार ने उड़ाया बाघ की मौके पर मौत कार चालक गंभीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

हल्द्वानी(उत्तराखंड):टांडा के जंगल में तेजगति से जा रही कार सड़क पार कर रहे बाघ से टकरा गई।हादसे में बाघ की मौत हो गई जबकि कार भी बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना हल्द्वानी रुद्रपुर मोटर मार्ग की है।मौके पर पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

मिली जानकारी के अनुसार तराई केंद्रीय वन प्रभाग के अंतर्गत टांडा जंगल में ढिमरी चौकी के निकट हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर जा रही कार की टक्कर रोड पार कर रहे बाघ से हो गई।बताया जा रहा है कि कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि बाघ की मौत घटना स्थल पर ही हो गई,और इस टक्कर से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त  हो गई,और कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।बताया जा रहा है कि कार चालक हल्द्वानी निवासी है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गयी। हादसे की खबर मिलने पर मौके पर वन विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम खोलने में जुटी है। डिप्टी रेंजर रौतेला के अनुसार मारे गए टाइगर की उम्र 6 से 7 साल की है। बाघ के शव की लिखा-पढ़ी आदि की कार्यवाही के बाद उसका पोस्टमार्टम कल सुबह रविवार को किया जायेगा।