उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

पाँच सौ मीटर खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन एक व्यक्ति लापता एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी(उत्तराखंड):गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यूटिलिटी वाहन गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया।वाहन में दो लोग सवार थे।जिसमे एक व्यक्ति घायल और एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।जिसकी तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ टीम जुटी है।

जानकारी के मुताबिक गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्वारीगाड  के पास  यूटिलिटी वाहन संख्या UA 07M 3262 दुर्घटनाग्रस्त।वाहन अनियंत्रित हो कर लगभग 500 मीटर गहरी खाई से लुढ़कता हुआ नदी में जा गिरा ।हादसे में वाहन चालक नवनीत पुत्र देवेंद्र सिंह ग्राम सियाबा गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया।108 आपातकालीन सेवा से घायल चालक को उपचार हेतु प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी भेजा गया।घायल की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर उत्तरकाशी रेफर कर दिया है। वहीं वाहन में सवार दूसरा व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।जिसकी तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व मत्स्य पालन दिवस पर  मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी