रामनगर-नैनीताल पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध जनपद में अभियान चलाया जा रहा है,और नशे के सौदागरों पर लगाम लगाने के लिए जनपद के विभिन्न थानों, चौकियों और बैरियरों पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में बैलपड़ाव चौकी बैरियर में चैकिंग के दौरान 90 पैटी अवैध देशी शराब पकड़ने में सफलता मिली है।पकड़ी गयी शराब साढे तीन लाख रुपये की बतायी जा रही है।
गौरतलब है कि आज बैलपड़ाव चौकी बैरिययर पर चैकिंग के दौरान Pickup संख्या UK 19CA 0503 को रोक कर चैक किया गया।जिसमें 90 पेटी अवैध देसी शराब रखी मिली।बताया जा रहा है कि मोतियाज पुत्र मुख्तियार निवासी शिवलालपुर रामनगर का है उससे पूछताछ में पता चला कि वह पकड़ी गई शराब को कोटाबाग में भारी दामो में बेचने के फिराक में था।
गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।शराब की पेटियों में 204 बोतल , 840 आधे , 1824 पव्वे देसी शराब मिले है।पकड़ी गयी शराब की कीमत साढे तीन लाख रुपये की बतायी जा रही है।
अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल करने वाली पुलिस टीम में यह लोग शामिल थे।1- श्री संजय बृजवाल चौकी प्रभारी बेल पड़ाव2- SI विजय कुमार3- कांस्टेबल रविन्द्र चीमा4- कांस्टेबल गुरदीप5- कांस्टेबल लेखराज6- कांस्टेबल हरपाल7- कांस्टेबल अमरेंद्र
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




