उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंसमस्या

सूदखोरों के तगादो धमकियों से तंग आकर एक मैकेनिक ने मौत को गले लगाया मौत से पहले वीडियो बयान जारी कर सीएम व पुलिस प्रशासन से सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की माँग ।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर।जिले के खटीमा में सूदखोरों के द्वारा प्रताड़ित करने से आहत एक व्यक्ति ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक ने मरने से पहले एक वीडियो बयान जारी कर प्रदेश के सीएम व पुलिस प्रशासन से सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

मृतक व उसके बच्चे।

जानकारी के अनुसार मोटर मैकेनिक का काम करने वाले खटीमा के इस्लाम नगर वार्ड नम्बर 5 निवासी अकील अहमद सूदखोरों के जाल में ऐसा फँसा कि उसने इनकी प्रताड़ना के आगे अपनी जान देना ही आसान लगा।अकील ने सूदखोरों से 50 हज़ार का कर्ज लिया था।सूदखोर उसे प्रतिदिन का ब्याज 500रुपये ले कर भी प्रताड़ित कर रहे थे।सूदखोरों से अकील ने मोहलत भी माँगी थी ।फिर भी उसको मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
मृतक अकील का वीडियो बयान

सूदखोरों के तगादे,धमकी से तंग आकर उसने अपनी जान फाँसी के फंदे में झूलकर देना ज्यादा आसान लगा।मृतक ने यह जानलेवा कदम उठाने से पहले एक वीडियो भी बनाई जिसमे वह रोता हुआ अपने परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है बता रहा है साथ ही अपने मरने के बाद अपने बच्चों के लिए मदद की मार्मिक अपील भी लोगो से की है।इसके साथ ही अपनी मौत का जिम्मेदार सूदखोरों को बताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पुलिस प्रशासन से इन सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की माँग की है।ताकि कोई और भी व्यक्ति इनके मकड़जाल में फँस कर आत्महत्या जैसा घातक कदम न उठा सके।वीडियो में अकील ने सूदखोरों द्वारा उत्पीड़न की पूरी कहानी बयाँ की है।यह वीडियो अकील ने जारी कर अपने ही घर मे फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली।मृतक अपने पीछे दो बच्चों और पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जुए में हार जीत के बाद हुए गोलीकांड में कालाढूंगी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

अकील की मौत के बाद परिजनों ने मोबाइल चैक किया तो उसके मोबाइल पर वीडियो बयान रिकॉर्ड हुआ मिला जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुआ।

घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुँची खटीमा कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया,और मामले की जाँच में जुट गई है।

बता दे कि जनपद उधमसिंह नगर व नैनीताल जिले में सूद का अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है।सूदखोर ज़रूरत मंद गरीब तड़के को ब्याज पर पैसा देकर अपने मकड़जाल में फँसा लेते है जिसके बाद ज़रूरत मंद लोगो के उत्पीड़न की कहानी शुरू हो जाती है।यह अवैध सूदखोर अपने गुर्गों से डरा धमका और मारपीट करके दहशत का नंगा नाच करते है।जिसके बाद इस प्रकार की दुखदायी घटनाये सामने आती है।सूदखोरों के मकड़जाल में फँस कर कई लोग इनकी समय से किश्त चुकाने के चक्कर मे अपना घर बार बेच कर बेघर हो चुके है।यदि समाज मे निकलो तो ऐसे कई किस्से आपको मिल जाएंगे।इसके लिए समाज को भी जागरूक होने की आवश्यकता है।वही पुलिस प्रशासन को ब्याज पर पैसा देकर मन माने ढंग से अवैध कारोबार कर रहे है।उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की आवश्यकता है।