उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

व्यापार में आ रही दिक्कतों के संदर्भ में रामनगर टैक्स बार ने की बैठक।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।रामनगर टैक्स बार की एक बैठक पूरन चंद्र पाण्डे की अध्यक्षता में ओर महासचिव गौरव गोला के संचालन में एक रिसॉर्ट में आयोजित की गई जिसमें व्यापार में आ रही दिक्कतों के संदर्भ में व्यापक चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ की बैठक ।

बार के महासचिव गौरव गोला ने बताया कि रामनगर में टैक्स बार नवंबर माह में दो दिवसीय विधि महोत्सव का आयोजन करने जा रही है जिसमें माननीय उच्च न्यायालय ओर सर्वोच्च न्यायालय से जुड़े अधिवक्ताओं का समाजसेवा के लिए सम्मान किया जाएगा साथ ही 25 वर्ष से ज्यादा का विधि व्यवसाय करने वाले अधिवक्ताओं और चार्टेड एकाउंटेंट का भी सम्मान किया जाएगा।इसके साथ ही रामनगर में समाजसेवा में कार्य कर रही 20 विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं को टैक्स बार द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  30 सालों की आवश्यकताओं  को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए - मुख्यमंत्री

बैठक में बार के अध्यक्ष पूरन पांडे महासचिव गौरव गोला , बालम राणा, प्रबल बंसल फिरोज अंसारी, गुलरेज रजा, भोपाल सिंह रावत, मनु अग्रवाल, मनोज बिष्ट, लइक अहमद, नावेद सैफी, मनोज अग्रवाल, जीशान मालिक सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे