उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

किसानों के समर्थन में उतरे पंचायत प्रतिनिधि।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की मांगों को लेकर राज्य सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कड़ा रोष व्यक्त करने के साथ ही कृषि कानून को वापस लेने की मांग की।

मंगलवार को तहसील परिसर में पूर्व ब्लाक प्रमुख व वर्तमान में ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में एकत्रित पंचायत प्रतिनिधियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना देते हुए सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की । इस दौरान धरना स्थल पर हुई सभा में बोलते हुए ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो कृषि कानून बनाया है वह किसानों के हित में ना होकर किसानों का उत्पीड़न करने के समान है उन्होंने इस काले कानून को शीघ्र वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि आज अपनी मांगों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं तो सरकार उनका उत्पीड़न कर उन पर पानी की बौछार व लाठीचार्ज कर किसानों का शोषण व उत्पीड़न कर रही है जिसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंद पड़े धान तोल क्रय केंद्रों को शीघ्र खोला जाए तथा किसानों के धान का बकाया भुगतान भी शीघ्र किया जाये। उन्होंने कहा कि धान तोल क्रय केंद्र बंद होने के कारण किसानों का धान बर्बाद होने के कगार पर है सरकार को किसानों के हित में फैसला लेना चाहिए। यदि सरकार ने मांगों को नहीं माना तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशा बिष्ट , संजय बिष्ट , छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पाल सिंह रावत, ग्राम प्रधान नवीन सती, बब्बू चौधरी, सुनीता कनौजिया, रामपाल यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र चौहान , महावीर सिंह रावत , मुन्ना सिंह , कैलाश चंद्र के अलावा राहुल डंगवाल, इंदर लाल , धन सिंह हाल्सी, इरफान, जानकी पंत, पुष्पा बेलवाल, सुमित लोहनी सहित कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने यूएसडीएमए के नव वर्ष कैलेण्डर का किया विमोचन और 04 पिकअप वाहनों को दिखाई हरी झंडी