उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

उत्तरकाशी के जोशियाड़ा झूला पुल से भागीरथी नदी में एक व्यक्ति ने लगाई छलांग तलाश में जुटी रेस्क्यू टीमों को नहीं चला सका उक्त व्यक्ति का पता।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।आज दोपहर एक व्यक्ति द्वारा जोशियाड़ा झूला पुल से भागीरथी नदी में छलांग लगा दी।सूचना पाकर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास किया गया परन्तु उसका कुछ पता नहीं चल सका।उक्त व्यक्ति ग्राम सौरा, तहसील भटवाडी का निवासी बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी को दोपहर 1:40 बजे  पर कॉलर द्वारा सूचना दी गई की एक व्यक्ति ने जोशियाड़ा झूला पुल के ऊपर से भागीरथी नदी में छलांग लगाई है।पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति का बैग झूला पुल से बरामद किया गया। जिसमें रखें पहचान पत्र से पता चला कि उक्त व्यक्ति का नाम संदीप लाल पुत्र प्रताप लाल, उम्र 27 वर्ष, ग्राम सौरा, तहसील भटवाडी निवासी है।

यह भी पढ़ें 👉  सुपरस्टार रजनीकांत पहुँचे श्री बदरीनाथ धाम, किए भगवान बदरीविशाल के दर्शन

सूचना के क्रम में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, आपदा प्रबंधन के मास्टर ट्रेनर एवं क्यूआरटी द्वारा घटनास्थल से लेकर जोशियाडा झील अथवा बैराज तक नदी के दोनों और खोजबीन प्रारंभ की गई साथ- साथ मोटर बोट के माध्यम से भी शाम पांच बजे तक खोजबीन की गई, परंतु लापता व्यक्ति का कहीं भी पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें 👉  बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च: उत्तराखंड में प्रतिबंधित कफ सिरप के खिलाफ एफ.डी.ए. का सघन अभियान

उक्त व्यक्ति के परिजन भी उसकी तलाश कर रहे रेस्क्यू टीमों के साथ मौजूद रहे और संदीप का कुछ पता न चल सकने पर हताश,निराश और काफी चिंतित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामगंगा जलाशय में सफाई अभियान, 200 किलो से अधिक प्लास्टिक कचरा एकत्र

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी।