उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

रुद्रपुर गल्ला मंडी व्यापारी की दुकान पर फायरिंग कर एक करोड़ की फिरौती माँगने बदमाशो का पुलिस ने किया खुलासा।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-रुद्रपुर के गल्ला मंडी में बीती 29 दिसंबर की रात गुरु नानक टायर की दुकान पर अज्ञात बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। जिसके बाद व्यापारी के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप कॉल कर चर्चित बदमाश लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर एक करोड रुपए की फिरौती भी मांगी गई थी। सूचना पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी जिसमे आज कोतवाली पुलिस द्वारा खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही दो अन्य आरोपी सहित चार सूटर फरार चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
देखे वीडियो।

पुलिस के मुताबिक मामला ब्याज में पैसे की लेनदेन को लेकर हुआ था। पुलिस पूछताछ में आरोपी जसवीर सिंह उर्फ जस्सी निवासी अर्जुनपुर रुद्रपुर और गौरव उर्फ गोलू निवासी घास मंडी रूद्रपुर ने बताया कि उनके द्वारा निरमन जीत सिंह से ब्याज में पैसे लिए गए थे। जिस कारण उनका मकान बिक गया था। जिससे खुन्नस खाये आरोपियो ने अन्य दो साथी सहज दीप उर्फ गुल्लू और मनप्रीत उर्फ गोपी निवासी बहेड़ी बरेली उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर 4 शूटरों की मदद से उसकी दुकान पर फायरिंग कराई गई थी। जिसके बाद उससे शूटरों द्वारा लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। फरार आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस अभी भी क़ई स्थानों में दबिश दे रही है।पुलिस के मुताबिक घटना में चर्चित बदमास लॉरेंस विश्नोई का कोई भी प्रत्यक्ष रूप में हाथ नहीं होना पाया गया है। बदमास द्वारा विश्नोई टीम के गुर्गों के सामिल होने से भी इंकार नही किया जा सकता है।एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो साजिशकर्ता और चार शूटर फरार चल रहे हैं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभी भी पुलिस टीम धरपकड़ में लगी हुई है जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।