उत्तराखंडनैनीतालपर्यटन

कॉर्बेट में पर्यटको के कैमरे में कैद हुआ जंगल का दुर्लभ नजारा।देखे वीडियो ।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में पर्यटको को जंगल भ्रमण के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला कि उनके यहाँ आने के पैसे और समय दोनों ही वसूल हो गये।जंगल में बाघ द्वारा शिकार करने की कहानी टीवी पर वाइल्डलाइफ चैनलों पर कई बार देखने को मिलती परन्तु यदि ऐसा ही नजारा जंगल मे पर्यटको को लाइव देखने ने को मिल जाये तो क्या कहना।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा मार्ग पर मिलेगा स्वच्छ शुद्ध भोजन और सिंगल यूज प्लास्टिक से लेकर तेल, नमक, चीनी का प्रयोग कम करने में सहयोग करेंगे होटल कारोबारी
देखें वीडियो।

दरअसल कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में जंगल भ्रमण पर गये सैलानियों को जंगल मे बाघ द्वारा हिरन का शिकार करने का अदभुत दृश्य देखने को मिला जिसे देख सैलानी गदगद हो गये।बाघ हिरन का शिकार करने के बाद उसे अपने जबड़ो में दबाकर खींचता हुआ पर्यटको की जिप्सियों के बीच खींचता हुआ जंगल में झाड़ियों के अंदर ले गया।यह नजारा किसी पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।बाघ के शिकार करने के नज़ारा बहुत कम पर्यटको को देखने को मिलता है।वही इस मामले में कॉर्बेट के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो कॉर्बेट के ढिकाला जोन का है।उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को होना कॉर्बेट के जंगल मे होना एक आम बात है।लेकिन पर्यटको के सामने बाघ का शिकार करते देखना दुर्लभ है।