उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

चट्टान से टूट कर पत्थर तीर्थ यात्रियो की बस की खिड़की तोड़ता हुआ यात्रियो को जा लगा हादसे मे एक महिला की मौत एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी(उत्तराखंड):चारधाम यात्रा बस पर चट्टान से टूट कर पत्थर गिर जाने से दो यात्री घायल हो गये।जिनमे से एक महिला यात्री की मौत हो गयी।घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट के पास की है।

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र से आये तीर्थ यात्रियो की एक बस जानकी चट्टी से बड़कोट की तरफ आ रही थी कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट के पास चट्टान से टूट कर आया पत्थर बस चालक के पीछे वाली सीट की खिड़की के शीशे को तोड़ता हुआ बस मे बैठे यात्रियो को जा लगा।सीट पर बैठे दोनो यात्री पायल (30वर्ष)और कृष्ण सिंह धबानी निवासी महाराष्ट्र गम्भीर रूप से घायल हो गये।जिन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी बड़कोट लाया जा रहा है।जहाँ डॉक्टरो ने पायल को मृत घोषित कर दिया।कृष्ण सिंह धबानी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

तीर्थ यात्रियों से भरी बस महाराष्ट्र से चारधाम यात्रा के लिए आयी थी ।इस हादसे से सभी तीर्थ यात्रियों मे शौक की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

रिपोर्ट-कीर्ति निधि सजवाण (उत्तरकाशी)