उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

पुलिस से राइफल छीनने वाला बदमाश गिरफ्तार, फरार साथी की तलाश में जुटी पुलिस।देखे राइफल छीनने का वीडियो।

ख़बर शेयर करें

काशीपुर-उत्तर प्रदेश के जिला बिजनोर में पिछली रात पुलिस गश्त के दौरान बदमाशो से हुई मुठभेड़ में यूपी पुलिस का एक कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे काशीपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।मुठभेड़ में बदमाशों ने तमन्चे की नोक पर कॉन्स्टेबल से राइफल छीन कर फरार हो गये।जिसमे एक आरोपी काशीपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया,जबकि उसका दूसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा।जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

देखे पुलिस से राइफल छीनते हुए बदमाश।

बता दे कि मूल रूप से उत्तर-प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला ललित पुत्र सुभाष कुमार वर्ष 2019 में बतौर कॉन्स्टेबल भर्ती हुआ था. वर्तमान में वह जिला बिजनौर के थाना अफजलगढ़ में तैनात था. बीती रात करीब एक बजे थाना क्षेत्र से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित भूतपुरी चौराहे के पास रुद्रपुर से लाया जा रहा मैली से भरा ट्रक सड़क पर फंसा था. जिसको हटवाने के लिए ट्रक चालक द्वारा जेसीबी मंगवाई थी. इसी बीच वहां से गुजर रहे बाइक सवार काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां निवासी रहमान पुत्र जीशान और उसका साथी विजयनगर नई बस्ती काशीपुर निवासी हैदर पुत्र सरताज मैली को लेकर ट्रक चालक से भिड़कर उसके साथ गाली गलौज करने लगे.

यह भी पढ़ें 👉  मौत बनी आसन नदी: ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत 14 मजदूरों के सैलाब में बहने की दर्दनाक कहानी।

इसी बीच वहां पर गश्त के दौरान निकल रहे कॉन्स्टेबल ललित पुत्र सुभाष कुमार और उनके होमगार्ड भीम सिंह से उक्त दोनों युवक भिड़ गए. इस दौरान दोनों युवकाें ने तमंचे के बल पर कॉन्स्टेबल ललित से बुरी तरह मारपीट करके उसकी राइफल छीनकर मौके से फरार हो गए. बदमाशों ने सिपाही की इंसास राइफल छीन ली. सिपाही को तमंचे व राइफल की बट से पीट कर लहूलुहान कर दिया. घटना के बाद बिजनौर जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें 👉  चमोली में आसमान से बरपी आफत: 12 लापता, कई घर मलबे में दबे।

आनन-फानन पुलिस ने देर रात तक बदमाशों की तलाश करती रही. पुलिस ने घायल कॉन्स्टेबल को प्राथमिक उपचार कराने के बाद बुधवार सुबह काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसका उपचार चल रहा है. इस दौरान बिजनौर पुलिस को बदमाशों के काशीपुर क्षेत्र में होने की जानकारी मिली. जिस पर बिजनौर पुलिस ने ऊधम सिंह नगर पुलिस से संपर्क साधा और एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा एसओजी काशीपुर को इस मामले में लगाया गया. मामले में थाना अफजलगढ़ की पुलिस ने धारा 307/394/333/353 के मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा – खेत में पलटी कार, एक लापता, तीन घायल, दो गंभीर रेफर

काशीपुर पुलिस और एसओजी द्वारा बुधवार देर शाम संयुक्त कार्यवाही के बाद रहमान पुत्र जीशान निवासी मोहल्ला अल्ली खां को मुखबिर की सूचना के आधार पर मोहल्ला अल्ली खां स्थित लल्ला धोबी वाली गली के उसके घर से गिरफ्तार किया. आरोपी की निशानदेही पर छीनी गई इंसास राइफल तथा घटना में प्रयोग बाइक अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के मुबारकपुर से बरामद की गई, जबकि, दूसरा आराेपी हैदर पुत्र सरताज निवासी विजयनगर नई बस्ती काशीपुर ने इंसास रायफल की मैग्जीन मय 20 कारतूस लेकर फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है