उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

स्कूटी सवार दम्पत्ति को अज्ञात वाहन टक्कर मार कर हुआ फरार,पति की मौत पत्नी घायल।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।एक अज्ञात वाहन स्कूटी सवार पति पत्नी को टक्कर मार कर फरार हो गया।हादसे में पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई जबकि पति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना उत्तरकाशी के तहसील डुंडा क्षेत्र के अंतर्गत धनारी मोटर मार्ग की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उत्तराखंडवासियो एवं राज्य में बाहर से आने वाले पर्यटको से किये गए नौ आग्रह के अनुपालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देश जारी किये

जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के तहसील डुण्डा के ग्राम भटवाड़ी धनारी निवासी दुर्गा प्रसाद भट्ट (67वर्षीय) अपनी पत्नी माला देवी (63वर्षीय)के साथ स्कूटी संख्या UP07L–4714 पर सवार होकर देवीधार से अपने घर भटवाड़ी जा रहे थे।जब वह उढाल्का बैंड पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी और वाहन चालक वाहन समेत फरार हो गया।इस हादसे में दुर्गा प्रसाद की घटना स्थल पर मौत हो गई और मृतक की पत्नी माला देवी गम्भीर रूप से घायल हो गई।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल माला देवी को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।जहां उनका उपचार चल रहा।जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट।कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी