उत्तराखंडगढ़वालहरिद्वार

सेप्टिक टैंक में नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी,देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें

रुड़की-बंद पड़े घर के सेप्टिक टैक में नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी |ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने नर कंकाल को टैंक से निकाल कर कब्जे में ले लिया | मिले नर कंकाल का डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी पुलिस द्वारा की जा रही है।पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गयी है | 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने यूएसडीएमए के नव वर्ष कैलेण्डर का किया विमोचन और 04 पिकअप वाहनों को दिखाई हरी झंडी
देखे वीडियो।

मामला रुड़की के लक्सर के बाकरपुर गाँव का है जहाँ एक पुराने बंद पड़े घर के बाहर बने सेप्टिक टैंक में एक ग्रामीण को नर कंकाल पड़ा दिखायी दिया | जिसके बाद ग्रामीणों का वहाँ जमावड़ा लगना शुरू हो गया | ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी | मौके पर पहुँची पुलिस ने सेप्टिक टैंक में से नर कंकाल को बाहर निकाला | नर कंकाल के हाथ कड़ा और कपडे और जेंट्स अंडरवेयर पहन रखा था | बाकी पूरा शरीर गल चुका था | जिससे पता चलता है कि यह जेंट्स का कंकाल है | पुलिस की यदि माने तो मिले नर कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया है,साथ ही इस नर कंकाल का डीएनए टेस्ट भी कराने की कार्यवाही जायेगी | बावजूद इसके पुलिस नर कंकाल की जाँच में जुट गयी है |