उत्तराखंडकुमाऊंपिथौरागढ़समस्या

पिंजरे में क़ैद हुआ आतंकी गुलदार लोगो ने ली राहत की सांस।देखे आतंकी गुलदार का वीडियो।

ख़बर शेयर करें

पिथोरागढ़-जनपद के छानापाण्डे ग्राम में पिछले कुछ दिनों से आतंक का पर्याय बने गुलदार का आखिरकार अंत हो गया | वन विभाग द्वारा लगाये गये पिंजरे में देर रात गुलदार फँस गया |मेडिकल परीक्षण के बाद अल्मोड़ा स्थित रेस्क्यू सेंटर छोड़ दिया जायेगा।

देखे आतंकी गुलदार का वीडियो।


पिथोरागढ़ के छानापाण्डे गाँव में पिछले कई दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ था | हमलावर गुलदार दो लोगो को अपना शिकार बना चुका था जबकि एक को गम्भीर रूप से घायल कर दिया था | हालाँकि चंडाक और छाना गाँव क्षेत्र में दो गुलदारों का आतंक व्याप्त था | जिससे दोनों ही गाँवों के लोग काफी डरे सहमे थे | एक गुलदार को 30 सितम्बर को शिकारी द्वारा मार गिराया गया था | जबकि पकड़ा गया गुलदार दोनों गाँवों में आते जाते देखा गया था | ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग ने छानापाण्डे गाँव के बाहर गुलदार को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया गया था | शनिवार की देर रात गुलदार पिंजरे में फँस गया | सुबह ग्रामीणों ने गुलदार को पिंजरे में फँसा देख ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा | वन विभाग गुलदार का मेडिकल परिक्षण करने के बाद अल्मोड़ा स्थित रेस्क्यू सेन्टर भेज दिया जायेगा | वही गुलदार के पकडे जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों के माथे से चिंता की लकीरे ख़त्म हुई हैं |   

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली