उधमसिंह नगर।सितारगंज के सिंसैय्या क्षेत्र में एनएच 74 पर स्कूल बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गयी। बस में छात्राओं व स्कूल स्टाफ समेत 57 लोग सवार थे।इस हादसे में एक छात्रा और एक शिक्षिका की मौके पर मौत हो गयी।बाकी गम्भीर रूप से घायल हो गये।जिन्हें पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से सितारगंज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र उपचार के लिए ले जाया गया।जहाँ डॉक्टरों ने 22 घायलों की हालत चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में स्थापित एक निजी स्कूल वैद्य राम सुधी सिंह गर्ल्स स्कूल का स्टाफ बाल दिवस के मौके पर छात्राओं को लेकर पिकनिक मनाने नानकमत्ता साहिब पहुँचा था।आज सोमवार को शाम के समय स्कूल की टूर बस वापस किच्छा लौट रही थी।बस में स्टाफ व छात्राओं समेत 57 लोग सवार बताये जा रहे है।जब यह बस नेशनल हाइवे 74 पर सितारगंज के अंतर्गत सिंसैय्या क्षेत्र में पहुँची।बताया जा रहा है स्कूल बस तेज़ रफ़्तार के साथ विपरीत दिशा में जा रही थी, कि सामने से आ रहे वाहनों को बचाने के प्रयास में पहले बस डिवाइडर से टकराई और फिर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस सड़क पर पलट गयी।बस में मौजूद बच्चों की चीख पुकार की आवाज़ गूँजने लगी।आवाजो को सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर दौड़े और घायल बच्चों को बस में से निकाल कर अपने निजी वाहनों से उपचार के लिए अस्पताल भेजा वही सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से सितारगंज अस्पताल घायलों को उपचार के लिए भेजा।हादसे की सूचना पाकर नानकमत्ता व सितारगंज के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँच गये।
प्राथमिक स्वास्थ केंद्र की चिकित्सक डॉ अभिलाषा पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में एक 14 वर्षीय छात्रा और 35 वर्षीय शिक्षिका की मौत हो गयी है।जबकि 22 घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।26 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है बाकी 6 घायलों का उपचार सितारगंज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में चल रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें