उत्तराखंडगढ़वालपौड़ी गढ़वाल

सड़क पर रेंगता अजगर बना दहशत देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें

कालागढ़।बढ़ती गर्मी के चलते साँपो ने बिलो से बाहर निकलना शुरू कर दिया है।जंगल से सटे ग्रामीण क्षेत्रो में साँपो का खतरा मंडराने लगा है।ऐसा हो एक वीडियो अजगर साँप का सामने आया है जिसने सड़क पार करते समय राहगीरों की राह रोक दी।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: खिचड़ी नदी में फंसी पर्यटकों की कार, ग्रामीणों ने दिखाया साहसिक जज़्बा

गौरतलब है कि जैसे-जैसे गर्मी तेज़ी पकड़ती जा रही है साँपो ने बिलो से बाहर निकलना शुरू कर दिया है।एक अजगर साँप का वीडियों वायरल हो रहा है जिसे कालागढ़ केंद्रीय कॉलोनी के निकट का बताया जा रहा है।जिसमे एक विशालकाय अजगर साँप शाम के समय सड़क क्रॉस कर जंगल की ओर जा रहा है।इस दौरान वहाँ से गुज़र रहे राहगीरों की नज़र सड़क पार करते हुए अजगर पर पड़ी तो उनकी थोड़ी देर के लिए साँसे थम गयी।अजगर आसानी से रेंगता हुआ सड़क क्रॉस कर जंगल मे चला गया।वहाँ रुके राहगीरों ने अजगर के चले जाने के बाद राहत की साँस ली,और अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए।वहाँ मौजूद राहगीर ने इस अजगर का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वायरल वीडियो कालागढ़ क्षेत्र का है इसकी पुष्टि पहाड़ टुडे नही करता है।