उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

पत्रकार से अभद्रता व धमकी देने वाले काँग्रेस नेता का पुतला फूँका,प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से पार्टी से निष्काषित करने की माँग।

ख़बर शेयर करें


उधमसिंह नगर-जनपद मुख्यालय रुद्रपुर में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला इकाई ने काँग्रेसी नेता आजाद अली का पुतला फूँका।आक्रोशित पत्रकारों द्वारा देहरादून में कवरेज के दौरान वरिष्ठ पत्रकार योगेश सेमवाल से आजाद अली द्वारा अभद्रता की गयी।पत्रकार यूनियन ने काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से आज़ाद अली को काँग्रेस पार्टी से निष्काषित करने की माँग की है।

पुतला फूँकते हुए पत्रकार यूनियन।


जिला उधमसिंह नगर मुख्यालय रुद्रपुर में उत्तराखण्ड की जिला इकाई द्वारा नगर मुख्य चौराहे डीडी चौक पर काँग्रेसी नेता आज़ाद अली का पुतला फूँका।नेता का पुतला फूँकने का मकसद देहरादून में कवरेज के दौरान वरिष्ठ पत्रकार योगेश सेमवाल से अभद्रता की गयी जिससे उत्तराखण्ड का के पत्रकारों में गुस्सा व्याप्त है।जिसको लेकर काँग्रेसी नेता आजाद अली को काँग्रेस पार्टी से निष्काषित करने की माँग ज्ञापन के माध्यम से काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से की है।इस मामले में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष राजीव चावला ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार के साथ नेता द्वारा अभद्रता की गई जिसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा।उन्होंने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से माँग करते हैं कि तत्काल प्रभाव से आजाद अली को पार्टी से निष्काषित किया जाये।यदि यह माँग नही मानी गयी तो व्यापक रूप से काँग्रेस और आज़ाद अली के विरुद्ध आंदोलन किया जायेगा।जिला महामंत्री आकाश आहूजा ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला किसी भी सूरत में श्रममजीवी पत्रकार यूनियन बर्दाश्त नही करेगी।इस मौके पर जिला व नगर कार्यकारिणी से सुरेंद्र गिरधर , राजकुमार फुटेला ल, राजीव चावला, आकाश आहूजा, सुशील चौहान, करमजीत सिंह चाना, ललित शर्मा, नाहिद खान, के पी गंगवार, जीवन नयाल, गौतम सरकार, सोमपाल, मुमताज अहमद, अजय चड्डा,अरुण दुबे, तापस विश्वास, रंजीत कुमार, शोएब खान, राजीव कुमार, बबलू पाल, अनुराग पाल, विशाल कोली, मनीष कश्यप, समेत अन्य पत्रकार शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  बजट राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और संकल्पों और सरकार की भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत करता है–मुख्यमंत्री धामी