उत्तराखंड

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में टाइगर के हमले से तीन माह का हाथी का बच्चा घायल अवस्था में गश्ती दल को पड़ा मिला वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी की निगरानी में चल रहा उपचार

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

रामनगर(उत्तराखंड):कॉर्बेट के सुरक्षा गश्ती दल को जंगल में  तीन माह का नर हाथी का बच्चा घायल अवस्था में पड़ा मिला।जिसका रेस्क्यू कर उपचार के लिए कालागढ़ रेंज में  स्थित हाथी कैम्प में लाया गया।जहां उसका उपचार चल रहा है। हाथी के बच्चे का स्वास्थ स्थिर बताया जा रहा उसकी निगरानी में वनविभाग व पशु चिकित्सको की टीम लगी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मानव शरीर का अध्ययन करने के लिए 31 लोगो ने अपनी मृत्यु के बाद शरीर को दान करने के घोषणा पत्र पर किए हस्ताक्षर

जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग की अदनाला रेंज, हल्दू पढ़ाव के बेलानाला कक्ष संख्या 01 में वनकर्मियों जंगल में गश्त के दौरान नर हाथी का बच्चा घायल अवस्था में पड़ा मिला।जिसकी सूचना गश्ती दल ने अपने आलाधिकारियों को दी।गश्ती दल बच्चे को रेस्क्यू कर उपचार के लिए कालागढ़ रेंज के अन्तर्गत स्थित हाथी कैम्प में लाया गया।वरिष्ठ पशु चिकित्सको टीम ने हाथी के बच्चे का उपचार शुरू किया ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने गणेश महोत्सव पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टिया नर हाथी का बच्चा बाघ के हमले में घायल हुआ प्रतीत होता है।बच्चे के शरीर के कई हिस्सों पर बाघ के हमले के निशान पाए गए हैं।हाथी के बच्चे की उम्र तीन माह बताई जा रही है।घायल हाथी के बच्चे का उपचार डॉ दुष्यंत शर्मा वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की निगरानी चल रहा है।बताया रहा है कि हाथी के बच्चे की हालत स्थिर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  आदि कैलाश मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर फंसे यात्रियों का किया गया सुरक्षित रेस्क्यू

बता दे कि घायल हाथी के बच्चे की निगरानी के लिए वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी के अलावा डॉ० शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़, नन्द किशोर रूवाली वन क्षेत्राधिकारी कालागढ़ की देखरेख में की जा रही है।