उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनापौड़ी गढ़वाल

दुःखद हादसा शादी से वापस लौट रहा मैक्स वाहन अनियन्त्रित होकर खाई में गिरा एक व्यक्ति की मौत सात घायल।

ख़बर शेयर करें
देखिये वीडियो।


पौड़ी गढ़वाल।बारात से लौट रहा मैक्स वाहन पौड़ी-टेका मोटर मार्ग पर अनियन्त्रित होकर खाई में गिर गया।वाहन में कुल आठ लोग सवार थे।इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि अन्य घायल हो गये।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने टिहरी जिले के खाड़ी के पास हुई सड़क दुर्घटना में मृत कावड़ियों के प्रति शोक संवेदना की व्यक्त।

बताया जा रहा है कि बुधवार को कठूड गांव शादी से वापस डाडानागराजा के लसेरा गांव जा रहा मैक्स वाहन पौड़ी से लगभग 3 किलोमीटर दूर टेका रोड पर दूसरे वाहन को पास देने के प्रयास मे अनियन्त्रित होकर खाई में जा गिरा।इस वाहन में महिला व बच्चों सहित आठ लोग सवार थे।जिनमें से एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को खाई से निकाला व घायलों को पौड़ी जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुँचाया गया।इस हादसे के बाद लसेरा गाँव मे शौक की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को  हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।