
कोटद्वार(उत्तराखंड):कोटद्वार मे तेज़ बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ जाने से आज देर शाम दो कारे बरसाती नाले मे बह गये।एक कार बह कर सुखरो नदी मे गयी जबकि दूसरी कार पत्थर मे फँस गयी।मामला सत्तीचौड़ के निकट ग्वालगढ़ बरसाती नाले का है।
मंगलवार की देर शाम को सत्तीचौड़ के निकट ग्वालगढ़ बरसाती नाला उफान पर आ गया।नाले को पार करने के प्रयास मे दो कारे पानी की तेज़ धारा की चपेट मे आ गयी।एक कार बहते हुए मय कार सवारो सहित सुखरो नदी मे पहुँच गयी जबकि दूसरी कार बहते हुए पत्थरो मे जाकर फँस गयी।बताया जा रहा है कि हरिद्वार के सिडकुल निवासी रंजीत कुमार, अशोक कुमार अपने चालक अजय को लेकर कार संख्या DL 2 BB 8287 में सवार होकर किसी काम से कोटद्वार आए हुए थे।जो वापसी के दौरान बरसाती नाले में फंस गए।देखते ही देखते उनकी कार बह गई।गनीमत रही कि स्थानीय लोगों व एसडीआरएफ की मदद से उन्हें बचा लिया।
वही जगजीवन सिंह, मंजू देवी और परमजीत निवासी झंडीचौड़ कोटद्वार अपनी कार संख्या DL12 B 1210 मे सवार होकर कोटद्वार अपने घर वापस आ रहे थे की उक्त बरसाती नाले को पार करने के चक्कर मे वह कार समेत बह गये।कार सवार कुछ लोगो ने कार से छलाँग लगा दी जिन्हे एसडीआरएफ ने रस्सी की मदद से उन्हे भी कार से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।कार बहने के दो हादसो के बाद पुलिस ने लोगो से बरसाती नाला पार न करने की अपील की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







