उत्तराखंडकुमाऊंदेशनैनीताल

जम्मू कश्मीर में 19गढ़वाल राइफल के जवान की मौत इलाके में शौक की लहर ।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-जम्मू कश्मीर में 19 गढ़वाल रायफल के जवान यशपाल सिंह रावत की ब्रीफिंग के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी।उनकी मौत की खबर से परिजनों और इलाके में शौक की लहर है।

जवान यशपाल सिंह रावत।


परिजनों के मुताबिक 19 गढ़वाल राइफल के जवान यशपाल सिंह रावत की ड्यूटी के बाद ब्रीफिंग के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गयी।और वह चक्कर खा कर गिर गये।जिसके बाद सेना के जवानों द्वारा उपचार के लिए ट्रांजिस्ट कैम्प चिकित्सालय ले जाया गया।उनके सर पर चोट लगने के कारण ब्रेन हैमरेज हो गया।जवान की तबियत लगातार बिगड़ने के कारण सेना के अधिकारियों ने उनकी तबियत के विषय मे परिजनों को फोन करके बताया।और उनकी पत्नी शोभा रावत को बुला लिया।पत्नी उसी समय टेक्सी बुक कर जम्मू कश्मीर के उधमपुर के लिए रवाना हो गयी।जब तक शोभा वहाँ पहुँच पाती तब तक उनके पति दम तोड़ चुके थे।आपको बता दे कि यशपाल सिंह रावत वर्ष 2002 में 19 गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे।वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के उधमपुर इलाके में थी।यशपाल रावत मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल,बैजरो के टोल्यो गाँव के रहने वाले थे।पिछले 20 वर्षों से रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में मयूर बिहार कॉलोनी में उनका परिवार रह रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने यूएसडीएमए के नव वर्ष कैलेण्डर का किया विमोचन और 04 पिकअप वाहनों को दिखाई हरी झंडी
पीरूमदारा मयूर बिहार में स्थित जवान का घर।

यशपाल सिंह रावत अपने पीछे पत्नी के अलावा एक 13 वर्षीय बेटी सृष्टि,14 वर्षीय बेटे सुजल को रोता बिलखता हुआ छोड़ गये है। उनकी मौत से इलाके में शौक की लहर व्याप्त है।वही जवान का शव कल सुबह तक पीरूमदारा आने की सम्भवना है।