रुड़की।पिरान कलियर में साबिर साहब के उर्स में शिरकत करने आये 3 जायरिनों की बरसाती नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी।डूबने वालो में एक दस वर्षीय बालक व एक महिला और एक पुरूष शामिल है।सूचना पाकर मौके पर पहुँची जल पुलिस के गोताखोरों ने महिला व बालक का शव काफी मशक्कत के बाद खोज निकाला जबकि एक व्यक्ति का शव बरामद नहीं हो सका है।
बता दे कि प्रसिद्ध सूफी संत साबिर साहब की नगरी पिरान कलियर में साबिर साहब(इमामुल औलिया) का 754 वाँ सालाना उर्स चल रहा है।साबिर साहब के उर्स में देश-विदेश से ज़ायरीन उनकी दरगाह पर हाज़री देने आते।रविवार को एक दुःखद हादसा सामने आया।जब रजनी (19)पत्नी मुनीर निवासी ग्राम जंगलगणी जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश व उसी गाँव का दस वर्षीय बालक अनस धनोरी स्थित सोलानी के बावनदरी नदी के कुंड के पास नहा रहे थे,कि इसी दौरान नहाते समय अनस कुंड की ओर चला गया और कुंड में डूबने लगा।अनस को डूबता देख पास में ही नहा रही रजनी अनस को बचाने के प्रयास में कुंड में चली गयी और वह भी डूबने लगी।तभी वहाँ पर नहा रहा 40 वर्षीय खुर्शीद निवासी तेलपुरा,जनपद अमरोहा,उत्तर प्रदेश ने उन्हें बचाने का प्रयास किया परन्तु वह भी डूब गया।देखते-देखते तीन ज़िन्दगियाँ गहरे कुंड में समा गई।वहाँ मौजूद लोगो में यह हादसा देख हड़कम्प मच गया।
स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना जल पुलिस को दी।मौके पर पहुँचे जल पुलिस के गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद अनस और रजनी के शवों को कुंड से खोज कर बाहर निकाल लिया गया।जबकि खुर्शीद का शव बरामद नहीं हो सका है।मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
वहीं धमोरा पुलिस चौकी प्रभारी नरेश गंगवार ने बताया कि महिला और बालक का शव जल पुलिस के गोताखोरों की रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है जबकि तीसरे व्यक्ति खुर्शीद का शव अभी रेस्क्यू नही हो सका है,जिसकी तलाश जारी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें