उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

उत्तरकाशी एवलांच हादसे के एक वर्ष बाद लापता नौसेना में नाविक विनय पंवार का शव बर्फ में दबा मिला एक अभी भी लापता भीषण हादसे में 27 लोगो ने गंवाई थी जाने

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी(उत्तराखंड):पिछले वर्ष नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 34 पर्वतारोहियों का एक दल चोटी आरोहण के दौरान हिमस्खलन (Avalanche) की चपेट में आने से 27 पर्वतारोहियों की जाने चली गई थी। जबकि दो पर्वतारोही लापता थे उनका कुछ पता नही चल सका।ठीक एक वर्ष बाद एक लापता पर्वतारोही का शव शनिवार 04 अक्टूबर 2023 को बर्फ में दबा हुआ मिला।जबकि एक पर्वतारोही अभी भी लापता है।यह भीषण घटना 04 अक्टूबर 2022 को उत्तरकाशी जिले के द्रौपदी डांडा टू में एवलांच हादसे में हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर, मांडूवाला में छात्रावास शिलान्यास कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
फाइल फोटो

जानकारी के मुताबिक 04 अक्टूबर 2022 को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के पर्वतारोहियों का 34 सदस्य  एक दल उत्तरकाशी जिले के द्रौपदी डांडा टू में चोटी आरोहण के दौरान हिमस्खलन का शिकार हो गया था।इस भीषण हादसे में 27 पर्वतारोहियों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा था।इस दर्दनाक हादसे में उत्तराखंड जिले के उत्तरकाशी की दो बेटियों ने भी अपनी जान गवाई थी।जिसमे एवरेस्ट विजेता उत्तरकाशी की सविता कंसवाल और पर्वतारोही नौमी रावत को खोया था ।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के साथ बैठक में समस्याओं, चुनौतियों एवं राज्य के विकास के लिए पक्ष रखा।
फाइल फोटो

इस भीषण हादसे में उत्तराखंड से दो पर्वतारोही नौसेना में नाविक विनय पंवार व हिमाचल निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक वशिष्ट लापता चल रहे थे।उन्हीं लापता पर्वतारोहियों में से विनय पवार निवासी ऋषिकेश का शव बीते बुधवार को बर्फ के नीचे दबा मिला। जबकि, एक अब भी लापता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने आयुष विभाग की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन आयुष अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने हेतु समय-सीमा निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए।

वही कल विनय पवार का शव nim बेस कैंप डोकरानी बामक  में लाया गया।जिसे आज 05 अक्टूबर को सेना के हेलीकॉप्टर से हर्षिल लाया गया तथा हर्षिल से वाहन के द्वारा जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी भेज दिया गया।बताया जा रहा है कि वहां से उक्त शव को भारतीय नौसेना के प्रतिनिधियों द्वारा अपने संरक्षण में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।जिसके बाद ही परिजनों को विनय पंवार का शव सौपा जाएगा।

रिपोर्ट:कीर्तिनिधि सजवान,उत्तरकाशी