अल्मोड़ाउत्तराखंडकुमाऊंसमस्या

मवेशी चराने गयी दो महिलाओं समेत एक युवक पर गुलदार ने हमला कर किया घायल

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा।मवेशियों को चराने गयी दो महिलाओं पर गुलदार के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।इस वीडियो को अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विकासखंड के अंतर्गत भोरा गाँव का बताया जा रहा है।बताया जा रहा है,कि एक युवक पर भी गुलदार ने झपट्टा मार कर घायल कर दिया ।

देखे वीडियो।

वायरल वीडियो शाम के समय लगभग चार बजे के आस-पास का बताया जा रहा।वीडियों में जंगल किनारे दो महीलायें अपने मवेशियों को चरा रही है,कि अचानक जंगल से निकल कर गुलदार ने पहले एक  महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया उसके बाद दूसरी महिला पर गुलदार झपट पड़ा और उस महिला को घायल कर दिया ।महिलाओ के चिल्लाने की आवाज़ सुन कर वहाँ मौजूद ग्रामीणों ने होहल्ला कर दिया।जिससे गुलदार जंगल की ओर भाग गया।वहाँ मौजूद किसी ग्रामीण ने इस पूरी वारदात को कैमरे में कैद कर लिया ऒर सोशल प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के बुलडोजर राज के विरुद्ध कल रामनगर विधायक के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए वन ग्रामों में व्यापक जनसंपर्क

हमलावर गुलदार ने वहाँ मौजूद युवक सुमित कुमार पुत्र हरीश पर भी हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।गुलदार के हमले में घायल पुष्पा देवी पत्नी हरीश,बचुली देवी पत्नी दिनेश लाल और सुमित को ग्रामीणों ने तुरन्त प्राथमिक स्वास्थ केंद्र द्वाराहाट उपचार के लिए पहुँचाया।जहाँ चिकित्सकों ने बचुली देवी और सुमित की हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।जबकि।पुष्पा देवी का उपचार प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में ही किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देश में महिलाओ के साथ बढ़ते अपराधो के विरुद्ध महिलाओ ने जुलूस निकाल कर जताया रोष


घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों का जमावड़ा अस्पताल के बाहर लग गया और वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी होने लगी।वही घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के उच्चाधिकारी अस्पताल पहुँचे और घायलों को नियमनुसार मुआवजे के रूप में 50000₹ की धनराशि तुरंत देने की घोषणा की तथा घायलो से मिलकर उनका हालचाल जाना।वही हमलावर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और क्षेत्र वन कर्मियों की गश्त करने का आश्वासन दिया गया।