उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

खुलासा:दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल अपने साथियों के साथ मिलकर की दोस्त की हत्या।

ख़बर शेयर करें
देखे वीडियो।

उधमसिंह नगर।जनपद के खटीमा में हुए आरिफ हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए उसके दोस्त सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनमें 2 आरोपी पंजाब के नामी बदमाश है।पूरा मामला एक युवती की लव मैरिज के बाद उपजी रंजिश का है जिसमे हत्या को अंजाम दिया गया।

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी आजाद और मृतक आरिफ दोस्त थे, इसी गांव की रहने वाली युवती के दूसरे धर्म में शादी करने के बाद दोनों में विवाद हो गया था, और आजाद इसको लेकर रंजिश रखने लगा था, आजाद ने आरिफ को जान से मारने का प्लान बनाया और 1 मई की रात शराब पीने के बहाने बुलाया जहां शराब पिलाने के बाद अपने 3 साथियों की मदद से चापर से आरिफ़ की गला रेतकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

पुलिस ने शक के आधार पर आरिफ के दोस्त आज़ाद को हिरासत में लेते हुए सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा माज़रा बयान कर दिया।उसने अपने दोस्त सुखविंदर सिंह सुख्खा और दो पंजाब से आये दोस्त जो कि क्रिमनल प्रवृति के है इनके ऊपर पंजाब में अपराध के कई मुकदमे दर्ज है।इन चारों ने मिलकर आरिफ को बुलाकर शराब पिलाई और चापर गला रेत कर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

आरोपी आज़ाद की निशानदेही पर हत्या प्रयुक्त चापर और मृतक आरिफ की मोटरसाईकिल बरामद की है।चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस अब सभी अभियुक्तों पर गैंगेस्टर लगाने की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।