उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

गर्भवती महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पंचायत ने दबाने की कोशिश की थी मामला

ख़बर शेयर करें

देहरादून।चकराता तहसील के राजस्व क्षेत्र बरौधा में छह माह की गर्भवती महिला से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह वही मामला है, जिसमें पहले राजस्व पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने केस को नियमित पुलिस को सौंपने के आदेश दिए।

गांव लौटी थी महिला, कपड़े धोने गई तो हुआ वारदात का शिकार

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पर सुप्रीम सुनवाई से पहले हल्द्वानी छावनी में तब्दील

जानकारी के मुताबिक, विकासनगर क्षेत्र में रहने वाली महिला अपने पति और बच्चों के साथ 21 नवंबर को बूढ़ी दिवाली मनाने पैतृक गांव बरौधा गई थी। 28 नवंबर को वह घर से कुछ ही दूरी पर कपड़े धोने निकली, तभी गांव का ही युवक मुकेश चौहान उसे जबरन पकड़कर एक शौचालय में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उस समय महिला छह माह की गर्भवती थी।

पंचायत ने एक लाख रुपए देकर दबाने की कोशिश की मामला

यह भी पढ़ें 👉  वॉल्वो बस ट्रैक्टर-ट्राले से जा टकराई, ड्राइवर की मौत — कंडक्टर गंभीर, यात्री सुरक्षित

घटना के बाद पीड़िता ने घर पहुंचकर पति को सब कुछ बताया। परिजन शिकायत करने निकले तो गांव में पंचायत बैठ गई। पंचायत में मामले को सुलझाने के नाम पर पीड़िता को 1 लाख रुपये देकर चुप्पी साधने का दबाव बनाया गया। हालांकि, दंपति ने समझौते से साफ इनकार करते हुए राजस्व पुलिस को लिखित शिकायत दे दी।

जिलाधिकारी ने दिया केस ट्रांसफर का आदेश

घटना की जानकारी जिलाधिकारी तक पहुंची तो इसे गंभीर अपराध मानते हुए मामला तुरंत नियमित पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया। इसके बाद चकराता कोतवाली ने 2 दिसंबर को जांच महिला उप निरीक्षक हेमा बिष्ट को सौंप दी।

यह भी पढ़ें 👉  तराई के निर्माता पंडित राम सुमेर शुक्ल की पुण्यतिथि पर सीएम धामी की श्रद्धांजलि, विकास की सौगातों की बरसात

सर्विलांस और मुखबिर की मदद से आरोपी गिरफ्तार

चकराता पुलिस ने सर्विलांस और स्थानीय मुखबिरों की मदद से आरोपी मुकेश चौहान की लोकेशन ट्रेस की और उसे लाखामंडल पुल के पास दबोच लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।