उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

बरसाती नाला पार करते हुए पानी का तेज़ बहाव एक व्यक्ति को अपने साथ बहा ले गया एसडीआरएफ तलाश मे जुटी।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी(उत्तराखंड):भारी बारिश के चलते प्रदेश मे नदी नाले उफान पर हैं।फिर भी लोग बरसाती नालो को पार करने का जोखिम उठाने से नही चूक रहे हैं।जिससे कभी कभी जान भी जाने का खतरा बना रहता है।ऐसा ही एक हादसा फिर नैनीताल जनपद के हल्द्वानी के गौलापार चोरगालिया क्षेत्र से सामने आया है।यहाँ पड़ने वाला बरसाती शेर नाले के तेज़ बहाव मे एक व्यक्ति व्यक्ति बह गया।जिसकी तलाश मे एसडीआरएफ की टीम जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

घटना लगभग तड़के तीन-चार बजे के आसपास की बतायी जा रही है।दानी बंगर गौलापार निवासी टेम्पो लेकर जा रहा था।वह शेर नाला उफान पर था।वह उसे पार करने का प्रयास करने लगा।आगे जाकर नाले की तेज़ धारा मे जाकर टेम्पू फँस गया।व्यक्ति टेम्पू छोड़ कर बाहर निकल आया और पैदल ही नाला पार करने लगा।तभी उसे याद आया कि उसका मोबाईल टेम्पू मे ही रह गया फिर वह मोबाईल लेने के लिए टेम्पू की ओर बढा और अपना मोबाईल टेम्पू से निकालने लगा।तभी बरसाती नाले मे पानी का तेज़ बहाव आया और व्यक्ति को बहा कर ले गया।सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने शेर नाले मे रेस्क्यू अभियान चलाया परन्तु व्यक्ति का कुछ पता नही चल सका।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार