अन्य सभी

विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद इस नेता को आम आदमी पार्टी ने किया निष्काषित।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-आम आदमी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निष्काषित कर दिया है। 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने लोहियाहेड हेलीपेड व कैम्प कार्यालय खटीमा में जनता से संवाद कर सुनी जनसमस्याए। अधिकारियों को दिये जनसमस्याओं के समाधान के निर्देश


उन्होंने बताया कि आप जनता के मुद्दों को उठाने वाली पार्टी है। लेकिन जनहित के मुद्दों को उठाने के दौरान जो लोग पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाये जाएंगे। उन्हें पार्टी इसी तरीके से कड़ा संदेश देगी। पार्टी का मकसद प्रदेश की राजनीति में जनता के मुद्दों को सर्वोपरि रखना है, लेकिन हिमांशु पुंडीर पार्टी में रहने के बावजूद पार्टी विरोधी काम में संलिप्त पाये गये है,जिससे उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है।