देश

पचास बंदरो की हत्या कर कोई शवो को वन चौकी के पास फेंक गया वन को पता भी न चल सका सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद टूटी महकमे की नींद

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन को प्रेस करे।

बहराइच(उत्तर प्रदेश):किसी अज्ञात ने 50 बंदरो को मारकर शवो को वन चौकी के पास फेंक दिया।जब बंदरो के पड़े शवो के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वन विभाग की नींद टूटी और महकमे में हड़कंप मच गया।मामला बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग का है।

फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आनन फानन में डीएफओ ने टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।बता दे कि कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग संरक्षित क्षेत्र है।यहां वन्यजीवों की फोटो लेना भी प्रतिबंधित है।बावजूद इसके इतनी बड़ी संख्या में बंदरो के शवो को वन चौकी के निकट फेंक जाना वन विभाग के सुरक्षा दावों की पोल खोल कर रख देता है।

बंदरो के शवो की फोटो वायरल होने के बाद स्थानीय लोग बंदरो का कत्ल करने वाले के बजाय वन विभाग को इस घटना का दोषी मान रहे हैं।लोगो का मानना है कि कोई बंदरो को मारकर वन चौकी के पास शवो को फेंक देना।वन विभाग के सुरक्षा दावों को फलिता लगाना है।इस घटना के वन्यजीव प्रेमियों में चिंता की लहर दौड़ गई है।अब वह बाघों, तेंदुवा, हिरन, हाथी, गैंडा आदि की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बयान जारी कर सख्त कार्रवाई की बात कही है। डीएफओ ने बताया कि वायरल फोटो लगभग डेढ़ माह पुरानी होने का दावा किया जा रहा है। इसे मोतीपुर रेंज के वनक्षेत्र के आसपास का होना बताया जा रहा है। इसकी जांच के लिए क्षेत्रीय वनाधिकारी मोतीपुर एसके तिवारी की अध्यक्षता में जांच समिति बनाई गई है। इसमें स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के जवानों डॉग स्कॉड को भी शामिल किया गया है।