उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

शादी के माहौल का लाभ उठा कर किशोरी युवक के संग हुई फरार।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी-परिवार के संग दमुआ ढूँगा विवाह समारोह में शिरकत करने आयी किशोरी अचानक शादी से गायब हो गयी।किशोरी के अचानक गायब होने से परिजनों में हड़कम्प मच गया।परिजनों द्वारा काफी समय तक तलाश करने पर भी किशोरी का कुछ पता न चल सका।जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने पुलिस में युवती की गुमशुदगी दर्ज करायी है।


गौरतलब है कि चंपावत जनपद के देवीधुरा क्षेत्र से परिजनों के साथ एक किशोरी हल्द्वानी के दमुआ ढूँगा में रिश्तेदारी में आयोजित विवाह समारोह में तीन दिन पूर्व आयी थी।शनिवार की रात को बारात दुल्हन के घर को रवाना हुई।परन्तु बारात के साथ किशोरी नही गयी।किशोरी शनिवार की दोपहर को ही गायब हो गयी।बारात की आपा धापी में परिजनों को अपनी बेटी के गायब होने का पता नही चल सका।बारात वापस भी लौट आयी परन्तु परिजनों को किशोरी का पाया न चल पाया।जिसके बाद शादी वाले घर मे खलबली मच गयी।पूरे शहर और रिश्तेदारों में परिजनों ने किशोरी को काफी तलाश किया लेकिन किशोरी का कुछ पता न चल सका।जिसके बाद परिजनों ने थक हार कर काठगोदाम थाने में किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।गुमशुदगी दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आयी।पुलिस ने आस-पास के लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया।जिसमें एक युवक के साथ किशोरी शनिवार की दोपहर के समय जाती हुई दिखायी दी।जब युवक की पुलिस ने जानकारी जुटाई तो युवक देवी धुरा का ही रहने वाला है।जिसके बाद से पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।मामला प्रेम संबंधों को प्रतीत होता है।पुलिस की माने तो किशोरी बारहवीं कक्षा की छात्रा है।यह परिवार दिल्ली में रहता है।लॉकडाउन में दिल्ली से देवीधुरा आ गया था।जबकि किशोरी देवीधुरा में ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार