उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंस्वास्थ्य

निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने शव देने के लिए परिजनों से माँगे दो लाख रूपये फिर हुआ हंगामा देखे एक्सक्लूसिव वीडियो |

ख़बर शेयर करें


उधमसिंह नगर-रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मरीज़ की मौत हो जाने के बाद हँगामा हो गया | गुस्साई भीड़ ने एम्बुलेंस के चालक की पिटाई कर दी और एम्बुलेंस में भी भीड़ ने तोड़फोड़ कर डाली | गुस्साई भीड़ ने अस्पताल के में गेट को तोड़ने का प्रयास किया | मृतक के परिजनों ने पुलिस से इन्साफ की गुहार लगायी है | 

देखे हंगामे का एक्सक्लुसिव वीडियो।


बताया जा रहा है कि 25 सितम्बर को बरेली निवासी बलबीर और हरजिंदर को यूपी के सिरसा चौकी के निकट इनकी बाइक पर अज्ञात कार सवार ने टक्कर मार दी थी | जिसमे दोनों ही बुरी तरह से घायल हो गये थे | उपचारा के लिए दोनों घायलों को रुद्रपुर के किच्छा रोड स्थित मेडिसिटी अस्पताल में लाया गया | जहाँ हरजिंदर की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी | वही बलविंदर का उपचार चल रहा था |शुक्रवार को परिजनों को खबर मिली बलजीत की मौत हो गयी है | बलजीत की मौत की खबर मिलते ही रिश्तेदार और पड़ौसी अस्पताल पहुँचे तथा बलजीत की मौत का कारण डॉक्टरो से पूछा गया | जिस पर डॉक्टरों ने बकाया दो लाख रूपये जमा कर शव को ले जाने के लिए कहा जिसके बाद मामला बिगड़ गया | गुस्सायी भीड़ ने अस्पताल की एम्बुलेंस में तोड़फोड़ कर दी व पुलिस की मौजूदगी में एम्बुलेंस के चालक की भी पिटाई कर डाली | परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने बलजीत के पूरी तरह ठीक होने का भरोसा दिलाया था | और उनसे दस लाख रूपये जमा करने के लिए कहे थे | परिजनों ने डॉक्टरों के कहने पर 9 लाख रूपये जमा करा दिए थे | बलबीर की मौत का आरोप परिजनों ने लापरवाही बताते हुुुए अस्पताल प्रबंधन पर लगाया है |गौरतलब है कि हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और बड़ी मशक्कत के बात गुस्सायी भीड़ को नियंत्रित किया | वही मृतक के परिजनों ने पुलिस से इन्साफ की गुहार लगायी है | अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही करने की माँग की है |      

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष