उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखण्ड पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू मुकदमा दर्ज होने के बाद बोले कोई शासन को गुमराह कर उनके खिलाफ रच रहा है साजिश।

ख़बर शेयर करें

देहरादून।राजधानी देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला एक बार फिर गरमा गया है ।राजधानी देहरादून पुलिस ने पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू के साथ अन्य 7  के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 


बीएस सिद्धू पहली बार मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि पहले से  यह मामला पिछले 10 वर्षों से कोर्ट में विचाराधीन है,ऐसे में शासन को गुमराह करके एक केस में दोबारा मुकदमा कराया गया है।  उनका कहना है कि उन्होंने इस पूरे मामले में शासन को एक पत्र लिखा है और पूरी  स्थिति के बारे में अवगत कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला एकता मंच ने महिलाओ के साथ बढ़ते अपराधो पर रोक लगाने की मांग को लेकर मालधन क्षेत्र में जुलूस निकाल कर आक्रोश व्यक्त किया

आपको बता दें कि मसूरी प्रभागीय वन अधिकारी आशुतोष सिंह की तहरीर पर बीएस सिद्धू के खिलाफ थाना राजपुर में मामला एफ आई आर दर्ज कराई गई है ।थाना राजपुर क्षेत्र के वीरगिरी वाली में अवैध तरीके से पेड़ काटने और जमीन कब्जाने का मामला विचाराधीन है।फिलहाल पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू का कहना है कि कोई शासन को गुमराह करके उनके खिलाफ साजिश रच रहा है,और मुकदमा दर्ज कराया गया है।