उत्तराखंडकुमाऊंकोरोनानैनीताल

गर्जिया मन्दिर के पुजारी की मौत के बाद प्रशासन ने बन्द कराया गर्जिया मंदिर

ख़बर शेयर करें

रामनगर- उत्तराखंड का प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर पुजारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनकी मौत हो जाने के कारण प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बन्द करा दिया है।पुजारी की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से अग्रिम आदेशों तक मंदिर के कपाट बंद करा कर वहां की दुकानों को भी बंद करवाते हुए गर्जिया मंदिर की आवाजाही बंद कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना।
पुजारी पूरन चन्द्र पांडे।

जानकारी के अनुसार रामनगर स्थित प्रसिद्ध गिरजा मंदिर में  पुजारी पूरन चंद पांडे (69 साल) की रविवार की रात तबीयत खराब हुई। पांडे को देर रात दिल्ली के एक प्राइवेट चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उनका कोरोना टेस्ट और उपचार  किया गया। उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई। इसी दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गयी। जिसके बाद दिल्ली चिकित्सालय  ने उनके शव को कोविड के नियमो के तहत सील कर दिया। इधर रामनगर  प्रशासन और गर्जिया मंदिर कमेटी को प्रधान पुजारी जी की मृत्यु और कोरोना पॉजिटिव की  सूचना मिलते ही मंदिर समिति ने प्रशासन के निर्देश पर अग्रिम आदेशों तक गर्जिया मंदिर को आम जनता के लिये बंद कर दिया। इसके साथ-साथ मंदिर परिसर में तैनात सभी दुकानों को भी बंद करा दिया गया। इस मामले में कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि मंदिर परिसर से मंदिर से जुड़े लोगों और दुकानदारों के कोविड टेस्ट किए जाएंगे। उसके बाद ही पूरी तरह से स्थिति साफ होगी। तब तक गिरजा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा।