उत्तराखंडकुमाऊंखेलनैनीताल

राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के नैनीताल जिले की अंडर 15 टीम का ट्रायल के बाद हुआ चयन जिले के यह 14 खिलाड़ी बने टीम का हिस्सा

ख़बर शेयर करें

रामनगर। राज्य स्तरीय आमन्त्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के नैनीताल जनपद की अंडर 15 वर्षीय बालक फुटबॉल टीम का चयन कर लिया गया है।जिले के 54 फुटबॉल खिलाड़ियों के ट्रायल के बाद 14 सदस्य टीम चुनी गई है।चुनी गई टीम प्रतोयोगिता में भाग लेने के लिए कल 29 नवम्बर को उधमसिंह नगर के लिए रवाना होगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने जनता मिलन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,सुनी जनसमस्याएँ
चयनित फुटबॉल टीम

बता दे कि आज रामनगर डिग्री कॉलेज मैदान पर नैनीताल जनपद की अंडर 15 वर्षीय फुटबॉल टीम चुनने के लिए फुटबॉल कोच जितेंद्र सिंह बिष्ट,पुष्कर जोशी व प्रेम सिंह की निगरानी में फुटबॉल खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया।ट्रायल में नैनीताल जिले के विभिन्न क्षेत्रो से आये 54 फुटबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया।जिनमे से 14 बेस्ट खिलाड़ियों को टीम के लिए चुना गया।जिन 14 खिलाड़ियों को जिले की टीम में जगह मिली है, उनके नाम इस प्रकार है-नमन चन्द्रा, मुहम्मद शकील,मुहम्मद मारूफ,मनीष कड़ाकोटी, ध्रुव रौतेला,आशुतोष, निखिल तिवारी,एलगार,यशवर्धन सिंह,आयुष गौसाई,दिव्यांशु नेगी,जय बिष्ट,बलजीत,मोहित बेलवाल।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा नदी में नहाने गए 50 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से हुई मौत।

चयनित टीम के मैनेजर व कोच की कमान शोएब अली सम्भालेंगे।नैनीताल जनपद की चयनित टीम कल 29 नवम्बर को प्रातः 7 बजे रामनगर से जिला उधमसिंह नगर के लिए रवाना होगी।जो राज्य स्तरीय आमन्त्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।