उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

जुए में हार जीत के बाद हुए गोलीकांड में कालाढूंगी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें


कालाढूंगी।कालाढूँगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटाबाग चौकी के स्यात बेडूजाला (देचौरी) गांव में बीते 13 नवंबर को जुआ खेलने के दौरान हुए गोलीकांड का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया।दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है,इनके पास से पुलिस ने अवैध कट्टा भी बरामद किया है

मामले की जांच कर रहे एसआई रमेश पंत ने बताया कि कप्तानगंज कोटाबाग निवासी मनोज रजवार ने तहरीर दी थी कि अज्ञात लोगों ने उसके चचेरे भाई विक्रम रजवार को गोली मारी है। जिसका सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में ईलाज चल रहा है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। चौकी प्रभारी एसआई पंत ने बताया कि जांच में घायल विक्रम के बयान में खुलासा हुआ कि कोटाबाग़ चौकी के ग्राम सभा स्यात के बेडूजाला में एक निर्माणाधीन भवन में 7 लोग जुआ खेल रहे थे। घटनास्थल पर प्रदीप पांडे उर्फ मोंटू के पास अवैध कट्टा था। जो जुए में लोगों को डरा रहा था। विक्रम रजवार जुए में जीत गया। मोंटू और रितेश कुमार उर्फ बबली जुए में हार गए। इस बीच मोंटू ने कट्टे में कब राउंड डाला किसी को पता नहीं चला। तभी रितेश ने कट्टा अपने हाथ में लिया और जुआ जीते विक्रम पर फायर झोंक दिया। फायर विक्रम के पेट में लगा। एसआई पंत ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस ने कई जगह छापे मारे। बीते बुधवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी देचौरी पुल के समीप छिपे हैं। इस पर पुलिस ने उन्हें मौके पर जाकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक कट्टा और खोखा बरामद किया है। एसआई पंत ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया है ।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में अब 59 वर्ष 6 माह की आयु पूर्ण करने पर वृद्धावस्था पेंशन हेतु किये जा सकेंगे आवेदन