देशविदेशविवाद

भारतीयों को यूक्रेन से स्वदेश लाने के लिए एयर इंडिया का विमान पहुँचा बुखारेस्ट।

ख़बर शेयर करें

मुँबई:रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते यूक्रेन में फँसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए एयर इंडिया का विमान रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट पहुँचा है।एयर इंडिया के विमान ने आज तड़के लगभग तीन बजकर 40 मिनट पर मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।

फोटो एयर इंडिया विमान।


बता दे कि यूक्रेन में करीब 20हज़ार भारतीय फँसे हुए है।जिनमे अधिकांश विद्यार्थी है।जिन्हें स्वदेश लाने की भारत सरकार कवायद शुरू की है।हालाँकि यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने से पहले एअर इंडिया ने 22 फरवरी को यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए एक विमान भेजा था जिसमें 240 भारतीयों को स्वदेश लाया गया था।बावजूद इसके जो भारतीय सड़क मार्ग से पैदल यूक्रेन और रोमानिया सीमा पहुँच गये हैं।उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले जायेंगे।ताकि उन्हें एयर इंडिया की उड़ानों के माध्यम से वापस लाया जा सके।


भारतीय दूतावास ने कहा है कि भारतीय नागरिकों को खुद से यात्रा करने के लिए सीमा जांच चौकियों की ओर बढ़ने की सलाह दी जाएगी।दूतावास ने भारतीयों को अपना पासपोर्ट, नकदी,अन्य आवश्यक वस्तुएं और कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र सीमा जांच चौकियों पर अपने पास रखने की सलाह दी है। दूतावास ने कहा है।भारतीय ध्वज का प्रिंट निकाल लें और यात्रा के दौरान वाहनों तथा बसों पर उन्हें चिपका दें।

यूक्रेन की राजधानी कीव से रोमानिया की सीमा तक दूरी 06सौ किलोमीटर है।वाहन द्वारा यह दूरी तय करने में 11घण्टे लगते है।रोमानिया सीमा से बुखारेस्ट करीब 05सौ किमोमीटर की दूरी पर है।जिसे वाहन द्वारा तय करने में लगभग 07से09घंटे लग सकते है।जबकि कीव और हंगरी की सीमा के बीच करीब 820 किमी की दूरी है और इसे सड़क मार्ग से तय करने में 12से13 घंटे लगते हैं।