उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालविवाद

पश्चिम क्षेत्र रामनगर वन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पर राज्य आंदोलनकारी के साथ अभद्रता एवं धमकाने का आरोप,राज्य आंदोलनकारियों में प्रबंधक के विरुद्ध आक्रोश।

ख़बर शेयर करें


रामनगर।क्षेत्रीय प्रबंधक पश्चिम क्षेत्र रामनगर वन विकास निगम द्वारा राज्य आंदोलनकारी डॉक्टर निशांत पपनै के साथ अभद्रता एवं धमकी दिए जाने पर राज्य आंदोलनकारियों में भारी आक्रोश है।

राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी एवं इंदर सिंह मंनराल ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक पश्चिमी क्षेत्र उत्तराखंड वन विकास निगम रामनगर द्वारा वन निगम रामनगर के कर्मचारी एवं मजदूरों के आंदोलन का समर्थन करने पर डॉक्टर निशांत पपनै को अपने कार्यालय में बुलाकर उनके साथ अभद्रता करने एवं धमकी दिए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया है। जिससे राज्य आंदोलनकारी में आक्रोश व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।


राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने बताया कि इस संबंध में राज्य आंदोलनकारी की बैठक आयोजित की जाएगी तथा इस पूरे प्रकरण पर विभागीय अधिकारियों,वन मंत्री ,मुख्यमंत्री को अवगत कराकर क्षेत्रीय प्रबंधक पश्चिम क्षेत्र रामनगर उत्तराखंड वन विकास निगम रामनगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी साथ ही आंदोलन की रणनीति भी बनाई जायेगी।