उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

उत्तराखण्ड की वादियों में पहुँचे सुपरहिट फ़िल्म पुष्पा के नायक अल्लू अर्जुन।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-देवभूमि की प्राकृतिक सौन्दर्यता अब फ़िल्म इंडस्ट्रीज़ को भाने लगी है।बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड के निर्माता निर्देशक व कलाकार उत्तराखण्ड की हसीन वादियों में फ़िल्म निर्माण के लिए आने लगे है।

अभिनेता अल्लू अर्जुन।


तेलगु में बनी सुपरहिट फिल्म पुष्पा के नायक अल्लु अर्जुन उत्तराखण्ड पहुँचे है।अल्लु अर्जुन हवाई यात्रा कर देहरादून स्थित जौलीग्रांट हवाई पर पहुँचे जहाँ उनका स्वागत उनके एक मित्र ने बुके देकर किया।अल्लु अर्जुन जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे नरेंद्र नगर स्थित आंनद रिसोर्ट के लिए निकल गये।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने नए आयकर अधिकारी का स्वागत करते हुए आयकर दाता के रिफंड में आ रही समस्या से अवगत कराया

माना जा रहा है कि अल्लु अर्जुन फ़िल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखण्ड पहुँचे है।बता दे कि टॉलीवुड इंडस्ट्रीज़ की तेलगु में बनी पुष्पा की अपार सफलता के बाद इसे हिंदी भाषा मे डब करके सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था।फ़िल्म पुष्पा को हिंदी में डबिंग होने के बाद खूब सराहा गया इस फ़िल्म के सभी गाने भी ऑडियंस द्वारा खूब पसंद किये गये,यहाँ तक कि इंस्टाग्राम पर पुष्पा फ़िल्म के गाने अभी भी ट्रेंड कर रहे है।इस फ़िल्म के संगीत,अभिनय,स्टाइल और गाने ऑडियन्स ने खूब पसंद किये यही कारण है कि तेलगु के बाद हिंदी भाषा मे यह फ़िल्म सुपरहिट हुई।